उम्रकैद के सजायाफ्ता ग्राम प्रधान पति को छेड़खानी में जेल भेजने पर क्षत्रिय महासभा ने घेरा थाना, सीओ ने दिया आश्वासन
बहरियाबाद। क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को बेलहरा गांव की सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष थाने पहुंचे और प्रधानपति पर पुलिस द्वारा छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने का विरोध किया। सीओ गौरव कुमार से वार्ता कर एसआई जयदीप के स्थानांतरण एवं गवाहों के कलमबंद बयान की मांग की और कहा कि एसआई जयदीप उक्त मामले में गवाहों व ग्रामीणों को धमका रहे हैं। जिस पर सीओ ने तत्काल एसआई का हलका बदलने एवं जांच के बाद स्थानांतरण का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि बेलहरा गांव के प्रधानपति जयप्रकाश सिंह व एक अन्य को पुलिस ने गांव की एक महिला प्रियंका मिश्रा के साथ छेड़छाड़ व मारपीट के मामले में बीते रविवार को जेल भेज दिया था। बता दें कि आरोपी जयप्रकाश सिंह हत्या के मामले में उम्रकैद के सजायाफ्ता व हिस्ट्रीशीटर है। इस मौके पर आलोक सिंह, पंकज सिंह, रवि कुमार सिंह, अमन सिंह, बिट्टू सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, ग्राम प्रधान शिवकुमारी सिंह, पंकज सिंह आदि रहे।