दुस्साहस : भीड़ से भरे बाजार से चोर ने उड़ाई बाइक


नंदगंज। स्थानीय बाजार स्थित सुभाष चंद्र बोस द्वार के पास से रविवार की शाम बाइक चोर ने युवक की बाइक पर हाथ साफ कर दिया। काफी खोजबीन के बावजूद न मिलने पर थाने में तहरीर दी गई। शादियाबाद मोड़ निवासी चंदन गुप्ता बाइक लेकर सब्जी खरीदने गया था। हैंडल को बिना लॉक किए वो खरीदारी करने चला गया और जब वो सब्जी लेकर लौटा तो बाइक नदारद थी। आसपास काफी ढूंढने पर भी नहीं मिली तो उसने थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज