खानपुर : लूट व छिनैती करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार, अवैध तमंचा व लूट की रकम बरामद





खानपुर। स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को अवैध तमंचे संग गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। बीती देररात खानपुर पुलिस मौधा में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक बाइक से गुजरे दो युवकों को रोकने पर वो भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें धर दबोचा। तलाशी में उनके पास अवैध देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद उन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई। उन्होंने अपना नाम बबलू राजभर पुत्र बहादुर राजभर व सत्यम राजभर पुत्र पप्पू राजभर निवासी तरांव थाना चंदवक, जौनपुर बताया। मौधा चौकी इंचार्ज आशुतोष शुक्ल ने बताया कि उनके पास से मिले लूटे गए बैग से कागजात समेत चाबियों का गुच्छा व 8 हजार रूपया बरामद हुआ। उनके पास मिली बाइक भी चोरी की निकली। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों क्षेत्र में लूट व चोरियां करते हैं, जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बच्चों के सीखने का स्तर जांचने को 12 नवंबर को जिले के 206 केंद्रों पर होगी एनएएस-2021 परीक्षा, कक्षा 3, 5, 8 व 10 के छात्र होंगे प्रतिभागी
दुस्साहस : भीड़ से भरे बाजार से चोर ने उड़ाई बाइक >>