बच्चों के सीखने का स्तर जांचने को 12 नवंबर को जिले के 206 केंद्रों पर होगी एनएएस-2021 परीक्षा, कक्षा 3, 5, 8 व 10 के छात्र होंगे प्रतिभागी


गाजीपुर। जिले में विद्यालयीय शिक्षा स्तर सुधारने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा विकसित सर्वेक्षण कार्यक्रम कार्यक्रम के तहत कक्षा 3, 5, 8 और 10 के छात्रों के सीखने के स्तर का शैक्षिक मूल्यांकन किया जाएगा। इस बाबत राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021 की परीक्षा आगामी 12 नवम्बर को गाज़ीपुर के 206 केंद्रों पर संचालित होगी। इस परीक्षा में सभी प्रकार के विद्यालयों का चयन किया जाएगा। इन केंद्रों के लिए 286 फील्ड इन्वेस्टिगेटर के प्रशिक्षण का रजिस्ट्रेशन कार्य पूर्ण किया जा चुका है। सोमवार को उनको नगर स्थित डायट सभागार में पीपीटी तथा वीडियो दिखाकर प्रशिक्षित किया गया। परीक्षा के नोडल समन्यवक व उपशिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान ने बताया कि परीक्षा के शुचितापूर्ण सफल परीक्षा कराने हेतु फील्ड इन्वेस्टिगेटर की जिम्मेदारी डायट प्रवक्ता, एआरपी, एसआरजी, संकुल शिक्षक व डीएलएड प्रशिक्षुओं को दी गई है। प्रशिक्षण प्रवक्ता डॉ सर्वेश राय, शिव कुमार ने दिया। इस मौके पर डायट प्रवक्ता सुमन तिवारी, एसआरजी प्रीति सिंह, एआरपी सच्चिदानंद, शीला सिंह, प्रमोद सिंह, हिमानी चौधरी आदि रहे। संचालन हरिओम प्रताप यादव ने किया।
