लोगों को विधिक जानकारी देने व जागरूक करने को निकाली गई साइकिल रैली


जखनियां। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तत्वावधान में क्षेत्र के दर्जनों गांव में साइकिल रैली अभियान व विधिक सहायता व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधिक सेवा समिति के सचिव तहसीलदार संजय कुमार राय के निर्देश पर पैरा लीगल वालंटियर संतोष कुमार यादव ने तहसील के बिठौरा, नियांव, हंसराजपुर आदि दर्जनों गांवों में लाउड स्पीकर से प्रचार प्रसार कराकर लोगों को जागरूक किया। अभियान में ग्रामीणों को विधिक जानकारी व लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गयी। श्री यादव ने बताया कि यह योजना लोगों को न्याय से संबंधित जानकारी देने के लिए शासन स्तर से चलाई जा रही है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज