संगीता बलवंत ने किसानों में वितरित किया ऋण, योगी व मोदी सरकार को बताया किसानों का सबसे बड़ा हितैषी



नन्दगंज। क्षेत्र के कुसुम्हीं कलां स्थित साधन सहकारी समिति पर ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सहकारिता राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत ने किसानों की उन्नत कृषि के लिए 3 लाख 57 हजार 400 रूपए का ऋण किसानों में वितरित किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भाजपा सरकार किसान हितों के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। कहा कि किसान सम्मान निधि जहां किसानों के जीवन यापन में सहायक बन रही है। वहीं सहकारिता विभाग कृषि ऋण के माध्यम से किसानों को उन्नत खेती के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उनके जीवन को समृद्ध करने में सहायक हो रहा है। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष अच्छेलाल गुप्ता, जिला सहायक निबंधक, सचिव मुख्य पालक अधिकारी, एडीसीओ बैंकिंग, सचिव जिला सहकारी संघ, समिति सचिव कुसम्हीं कलां, समिति अध्यक्ष कुसम्हीं कलां, विनीत शर्मा, ग्राम प्रधान राम किशुन बिन्द, सोहन बिन्द, अवधेश आदि रहे।