राज्यमंत्री ने फावड़ा चलाकर किया देवकली पंप नहर के डिलियां माइनर के सफाई कार्य का शुभारंभ



गाजीपुर। देवकली पम्प नहर द्वितीय खंड के डिलियां माइनर सफाई कार्य को राज्यमंत्री डॉ संगीता बलवंत ने फावड़ा चलाकर शुभारंभ किया। कहा कि रबी की 1429 फसली वर्ष में प्रस्तावित सिल्ट सफाई से किसानों को हेड से टेल तक आसानी से पानी पहुंचेगा। इससे किसानों के फसलों की सिंचाई सुगमता से होगी। कहा कि भाजपा नेतृत्व की सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है, ताकि किसानों की आय दोगुनी तथा फसलों के उत्पादन में लगने वाले खर्च में कमी आए। अच्छेलाल गुप्ता, गोपाल राय, मुरली कुशवाहा, अधिशासी अभियंता मोतीलाल, सहायक अभियंता श्याम किशोर गुप्ता, उपेंद्र प्रसाद, जेई सीमा चंदन, हरेंद्र यादव, हामिद, अमित सिंह, रविंद्र चौहान, राकेश चौहान, अवधेश सिंह आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज