भाजयुमो ने सीएमओ से की गुडविल अस्पताल की शिकायत, अवैध संचालन व मनमानी वसूली का लगाया आरोप





गाजीपुर। भाजयुमो का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिला और नगर के आमघाट मुहल्ले में चल रहे गुडविल अस्पताल पर फर्जी तरीके से संचालन व घोर अराजकता का आरोप लगाया। कहा कि अस्पताल में मरीजों से जांच इत्यादि के नाम पर मनमाने तरीके से धन ऐंठकर उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। जिसकी जांच कर कड़ी संवैधानिक कार्रवाई होना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल की मांग पर सीएमओ ने तत्काल एसीएमओ सीएच गाजी, एसीएमओ प्रशिक्षण, जिला पूर्ति अधिकारी, परिवार कल्याण कार्यालय को जांच अधिकारी बनाकर जांच का निर्देश दिया और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का भरोसा दिया। इस मौके पर योगेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश राजभर, जिलाध्यक्ष विश्वप्रकाश अकेला, गौरव सिंह, आदित्य सिन्हा, मनोज कुशवाहा, रोशन विश्वकर्मा, आशीष, संजय यादव, राजू यादव, शुभम विश्वकर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< संगीता बलवंत ने किसानों में वितरित किया ऋण, योगी व मोदी सरकार को बताया किसानों का सबसे बड़ा हितैषी
अतिक्रमण से तेजी से खत्म हो रही ग्रामीण सड़कों की उम्र, सरकार के आदेश के बावजूद प्रशासन कार्रवाई में फेल >>