तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पलटी, पीछे आ रही कार भी दुघर्टनाग्रस्त, 8 घायल





सैदपुर। थानाक्षेत्र के नसीरपुर गांव में तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसमें बोलेरो सवार 4 लोग आंशिक रूप से घायल हो गए। वहीं बोलेरो के पीछे आ रही तेज रफ्तार कार भी सड़क से उतर गई, जिससे उसमें सवार 4 लोग भी आंशिक रूप से घायल हो गए। संयोग अच्छा था कि रफ्तार तेज होने के बावजूद कोई हताहत नहीं हुआ। वाराणसी के धौरहरा निवासी रतन सिंह 75 बोलेरो से गाजीपुर जा रहे थे। उनके साथ दीनानाथ गिरी 75 भी थे। बोलेरो संतोष सिंह चला रहा था। नसीरपुर पहुंचते ही बोलेरो अनियंत्रित होकर हाईवे से उतरकर खेत में पलट गई। जिससे रतन सिंह समेत दीनानाथ गिरी व संतोष आंशिक रूप से घायल हो गए। इधर उनकी गाड़ी पलटते ही पीछे आ रही कार भी अनियंत्रित हो गई और वो भी सड़क से उतर गई। जिससे उसमें सवार दंपति करीमुद्दीनपुर के ताजपुर डेहमा निवासी सुनीता व सुभाष समेत सत्यनारायण व चालक रंजीत तिवारी घायल हो गए। वो बाबतपुर एयरपोर्ट से बलिया जा रहे थे। घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी ने निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया और घर चले गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लूट नहीं बल्कि फिनो बैंक संचालक संग हुई थी उचक्कागिरी, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बिजली बिल के समाधान को गांव में पहुंची टीम, वसूले 75 हजार, 3 पर कार्रवाई >>