लूट नहीं बल्कि फिनो बैंक संचालक संग हुई थी उचक्कागिरी, 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज


खानपुर। थानाक्षेत्र के लौलहां गांव में फिनो बैंक संचालक से मंगलवार की शाम को हुई 30 हजार रूपयों की लूट अब उचक्कागिरी में तब्दील हो गई है। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नायकडीह निवासी पीड़ित के पिता जगत नारायण ने तहरीर देकर कहा कि उनका पुत्र लौलहां में फिनो बैंक का संचालन करता है। रोज की तरह वो बैंक में ही था तो करीब 4 बजे 3 युवक आए और उनमें से एक उसे बातचीत में उलझाने लगा। इसके बाद वो चले गए। इसके बाद लक्ष्मण में रूपयों से भरे बैग की तरफ देखा तो वो गायब मिला। जिसके बाद उसने आशंका जताई कि वो बैग वही तीनों ले गए होंगे। बताया कि बैग में 33 हजार रूपया समेत आधार कार्ड, काउंटर की चाबी व दो मोबाइल थे। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जगत नारायण ने बताया कि मंगलवार को किसी ने उन्हें सूचना दी थी कि कुछ लुटेरे लक्ष्मण से बैग छीनकर भाग गए हैं। एसओ यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।