जमीनी विवाद का निस्तारण न होने पर भाजपाजनों ने किया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का घेराव, जमकर की नारेबाजी


सैदपुर। भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष मीरा श्रीवास्तव के जमीनी विवाद का निस्तारण न होने से आजिज भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह व जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय के नेतृत्व में मंगलवार को तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। तहसीलदार नीलम श्रीवास्तव से जिला महामंत्री की नोकझोंक भी हुई। करीब एक घंटे बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच निस्तारण का भरोसा दिया तब कार्यकर्ता माने और धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ। क्षेत्र के होलीपुर गांव निवासिनी मीरा श्रीवास्तव भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। वे संगठन में हमेशा सक्रिय रहती हैं। उनके गांव पर जमीन का विवाद गांव के कुछ लोगों से कई वर्षों से चल रहा है। वे दो-तीन वर्ष से तहसील का चक्कर काट रही है। तत्कालीन एसडीएम द्वारा उनके पक्ष में आदेश करने के बाद कानूनगो व हलका लेखपाल द्वारा मापी कर मीरा श्रीवास्तव की जमीन अलग कर निशान लगा दिया गया था। सोमवार को वह मिस्त्री मजदूर लगवाकर अपना चहारदीवारी उठवा रही थी, विपक्षियों द्वारा शिकायत करने पर पुनः निर्माण रुकवा दिया गया। इसका पता चलने पर जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय समेत दो दर्जन कार्यकर्ता तहसील पहुंच गए। पहले तो उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व तहसीलदार से बातचीत की। बातचीत के दौरान जिला महामंत्री की तहसीलदार से नोंकझोंक भी हुई। आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ता मीरा श्रीवास्तव के साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए और प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। दोबारा जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री, कमलेश पांडेय, अचल सिंह, संतोष चौहान, अनूप जायसवाल आदि के बातचीत करने पर बात बनी। तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने बाहर आकर कहा कि स्वयं मौके पर जाकर जांचकर मामले का निस्तारण कराएंगी, तब धरना-प्रदर्शन खत्म हुआ। इधर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि मैंने स्वयं जाकर मौका मुआयना किया है। भाजपा के पदाधिकारियों से बात हो गई है तहसीलदार मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराएंगी।
