आईपीएल में लखनऊ की टीम बनने से आईपीएल प्रेमियों का दूना हुआ उत्साह, अडानी को पछाड़ गोयनका ने मारी बाजी





खानपुर। आईपीएल में यूपी की टीम बन जाने के बाद क्रिकेट प्रेमियों की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है। अडानी को पछाड़कर उद्योगपति संजीव गोयनका द्वारा रिकार्ड 7 हजार करोड़ की बोली लगाकर लखनऊ की टीम को खरीदकर आईपीएल की नई टीम बनाने पर क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं और अपने प्रदेश की टीम का अगले साल उत्साहवर्धन के लिए लालायित हैं। भारत सहित पूरे विश्व में लोकप्रिय आईपीएल के अगले साल 2022 के आयोजन में अब कुल 10 टीमें खिताबी जंग के लिए भिड़ेंगी। यूपी की टीम बन जाने के बाद अब कई क्रिकेट प्रेमी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लखनऊ टीम के नाम, जर्सी का कलर और अपने पसंद के खिलाड़ियों की भी घोषणा कर रहे है। क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि आईपीएल ने देश में क्रिकेटरों की नई फौज तैयार की है, जो अब देश सहित विदेशों में जाकर अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। लखनऊ की टीम आने के बाद यूपी, बिहार, एमपी, झारखंड, उत्तराखंड के ग्रामीण अंचलों से भारी संख्या में प्रतिभाशाली क्रिकेट खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने का मौका मिलेगा। वहीं यूपी की टीम बनने के बाद स्थानीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के गांव में जश्न का माहौल है। लोग सुरेश रैना, मो. कैफ, भुवनेश्वर कुमार, सूर्यकुमार, कुलदीप यादव आदि के सहयोग से लखनऊ टीम पर विश्वास जताते हुए क्षेत्रीय खिलाड़ियों को वरीयता देने के जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों को पहल करने की अपील कर रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< छात्रवृत्ति की वेबसाइट हुई क्रैश तो छात्रनेताओं ने संभाली कमान, एसडीएम को पत्र देकर मुख्यमंत्री से की मांग
राज्यमंत्री का हुआ स्वागत, चौपाल लगाकर सुनी फरियाद >>