छात्रवृत्ति की वेबसाइट हुई क्रैश तो छात्रनेताओं ने संभाली कमान, एसडीएम को पत्र देकर मुख्यमंत्री से की मांग


गाजीपुर। बीते कई दिनों से दशमोत्तर छात्रवृत्ति फार्म भरने की वेबसाइट का सर्वर डाउन होने के चलते हजारों छात्रों का फार्म नहीं भरा जा सका है। वहीं विभाग द्वारा फार्म भरने की आखिरी तिथि को 21 से बढ़ाकर 25 अक्टूबर करने की तारीख भी खत्म हो चुकी है, बावजूद इसके वेबसाइट का सर्वर डाउन ही रहा और फार्म नहीं भरे जा सके। इस समस्या को देखते हुए मंगलवार के छात्रसंघ के प्रतिनिधि मंडल ने छात्रवृत्ति फार्म भरने की अंतिम तिथि का बढ़ानेकी मांग के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी अनिरुद्ध सिंह को सौंपा। पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि इस समय सरकार द्वारा कई भर्तियों के लिए आवेदन मांगा जा रहा है, लेकिन कुछ प्रमुख वेबसाइट या तो पूरी तरह से ध्वस्त हैं या रुक-रुककर काम कर रहीं हैं। छात्र सुबह से लेकर शाम तक और बहुत सारे छात्र तो रात भर साइबर कैफे में गुजार दे रहे हैं लेकिन वेबसाइट न चलने से उनके मोबाइल पर ओटीपी नहीं आ रहा है। जिससे उनके फॉर्म नहीं भरे जा रहे। यही स्थिति कक्षा 9, 10, 11, 12, स्नातक, स्नातकोत्तर, बीएड, बीटीसी आदि के छात्रों के सामने है। विभाग ने कक्षा 9 व 10 के लिए समय सीमा तो बढ़ा दी लेकिन वेबसाइट न चलने की वजह से बहुत ही कम बच्चों के फार्म भरे जा सके। यही स्थिति अन्य वेबसाइटों की भी है। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सम्पूर्णानंद यादव ने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिक पंजीकरण के लिए बहुत जोर शोर से प्रयास किया जा रहा है, परंतु उसकी वेबसाइट नहीं चल रही है। अध्यक्ष अनुज भारती ने कहा कि तमाम अन्य सरकारी योजनाओं की वेबसाइट या तो एकदम नहीं काम कर रही है या कभी कभार काम कर रही हैं। अगर यही स्थिति बनी रहेगी तो पीएम मोदी का डिजिटल इंडिया का सपना अधूरा रह जाएगा। उपाध्यक्ष उजाला जायसवाल ने कहा कि सब कुछ करने के बाद अगर वेबसाइट ही नहीं चलेगी तो इंडिया डिजिटल कैसे हो पाएगा। उन्होंने अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग की है। इस मौके पर महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा, प्रशांत यादव, प्रद्युम्न सिंह यादव, प्रवीण पाण्डेय, सूरज साहनी, अभिषेक गौड़ राजदीप रावत, गोपाल चौबे, विशाल विश्वकर्मा, आशीष कुमार राय, राहुल कुमार, सत्यम राय, यशवंत विश्वकर्मा, सूरज कुमार यादव, आनन्द यादव आदि रहे।