ग्राम प्रधानों के लिए हर वक्त खड़ा है संगठन, उत्पीड़न होने पर हमें दें जानकारी - मदन सिंह यादव


सैदपुर। अखिल भारतीय ग्रामप्रधान संगठन की स्थानीय इकाई की बैठक शनिवार को ब्लाक सभागार में हुई। इस दौन 28 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित रैली को सफल बनाने का आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष मदन सिंह यादव ने कहा कि किसी भी प्रधान का कहीं शोषण या उत्पीड़न का प्रयास होता है तो तत्काल इसकी जानकारी दें, संगठन उसके साथ 24 घंटे खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि शरीफपुर गांव में पंचायत भवन का छत ढहाकर ग्रामपधान को परेशान करने का प्रयास किया गया तो संगठन ने उनका पूरा सहयोग किया। छत ढहाने वाले पर न केवल मुकदमा दर्ज कराया, बल्कि कार्रवाई के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामप्रधान भी इस बात का ध्यान दें कि कहीं भी नियम के विरुद्ध कार्य न करें। गांव की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी अगर किसी तरह की गड़बड़ी का प्रयास करते हैं तो ग्रामप्रधान तठस्थ हो जाएं। ब्लाक अध्यक्ष रजई यादव ने कहा कि 28 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित रैली में हिस्सा लेने के लिए सभी लोग 27 अक्टूबर की शाम को यहीं ब्लाक मुख्यालय से रवाना होंगे, वहां जाने के लिए बस की व्यवस्था की गई है। बैठक में सुभाष यादव, रामनवल सिंह याव, रीता देवी, ओमप्रकाश, जियालाल, श्रवण कुमार यादव, दीनदयाल मौर्या, अमित कुमार, मनोज कुमार, संजय यादव, रमेश यादव आदि थे। संचालन अनिल यदुवंशी ने किया।