भारत में 100 करोड़ से अधिक कोरोना टीकाकरण पर स्वास्थ्यकर्मी खुश, चलाया गया हस्ताक्षर अभियान





गोरखपुर। कोविड टीके की दोनों डोज लेने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। यही वह तरीका है जिससे कोरोना से बचाव हो सकेगा। उक्त बातें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच डॉ. नंद कुमार ने कहीं। उन्होंने चरगांवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड टीकाकरण के 100 करोड़ पार होने के उपलक्ष्य में आयोजित हस्ताक्षर अभियान का शनिवार को शुभारंभ किया। यह आयोजन स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से किया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनंजय कुशवाहा ने कहा कि कोविड से पूर्ण प्रतिरक्षण टीके की दोनों डोज लेने के बाद ही होता है, इसलिए टीके की दोनों डोज अवश्य लें। हस्ताक्षर अभियान में कोविड टीका लगवाने आए लाभार्थियों, आशा कार्यकर्ताओं, पीएचसी स्टॉफ व अस्पताल आए मरीजों और उनके परिजनों ने भाग लिया। कुल सौ से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर समुदाय को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने लोगों से अपील की कि अपने सभी जानने वालों को कोविड का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि त्योहार के समय में बाहर से जो लोग आ रहे हैं, उनका भी टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जाए। हस्ताक्षर अभियान से जन-जन को टीकाकरण से जोड़ना है। टीका लगवाने के बाद लोगों को मॉस्क के इस्तेमाल, दो गज की दूरी समेत सभी कोविड नियमों का पालन करना है। त्योहारों के दौरान विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, बाहर का खाना न खाएं और अगर कोई बाहर से आया है तो उसके साथ संयमित व्यवहार करें। इस मौके पर फार्मासिस्ट अशोक राय, बीपीएम गगन चतुर्वेदी, बीसीपीएम चंद्रशेखर यादव, बीएसडब्ल्यू ज्ञान प्रकाश, बीएएम खुशबू , चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रफुल्ल राय, डॉ. अमरनाथ, डॉ. वीके सिंह, डॉ. पवन, डॉ. मनोज मिश्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरदार पटेल की जयंती से शुरू होगा जिले के छात्र नेताओं का अभियान, गाजीपुर मांगे यूनिवर्सिटी को देंगे देश भर में गति
ग्राम प्रधानों के लिए हर वक्त खड़ा है संगठन, उत्पीड़न होने पर हमें दें जानकारी - मदन सिंह यादव >>