एकमुश्त समाधान योजना का हुआ शुभारंभ, पहली बार बिजली विभाग ने दी ऐसी सुविधा, जानें -


सैदपुर। नगर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर एकमुश्त समाधान योजना का शुभारंभ हुआ, लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग योजना का लाभ लेने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। योजना के शुरू हुए 3 दिन हो चुके हैं और अब तक पूरे डिविजन में सिर्फ 258 लोगों ने ही इस योजना का लाभ लिया है। अधिशासी अभियंता आशीष चौहान ने बताया कि इस योजना के तहत 2 किलोवाट तक घरेलू उपभोक्ताओं को शत प्रतिशत सरचार्ज में छूट मिलेगी। इसके अलावा कामर्शियल, कृषि आदि क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए भी योजना है। बताया कि 5 किलोवाट से अधिक के लिए 50 प्रतिशत छूट का प्रावधान है। बताया कि ये योजना 30 नवंबर तक चलेगी। ये भी बताया कि पहली बार विभाग ने नई सुविधा दी है, जिसके तहत उपभोक्ता को विभाग में आकर लाइन लगाने की भी जरूरत नहीं है। बल्कि वो विभाग की वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ही पंजीकरण करके अपने बिल का भुगतान ओटीएस स्कीम के तहत ही कर सकता है। https://www.upenergy.in/ इन पर जाईये, One Time Settlement Scheme वाले tab को क्लिक कीजिये या फिर डायरेक्टली https://ots.uppclonline.com/ots/ पर जाईये। शहरी अथवा ग्रामीण क्षेत्र का चयन कर अपने बिजली बिल का account number डालिये। आपको पूरी डिटेल्स के साथ पेमेंट करने के ऑप्शन दिखेंगे। इसी क्रम में जखनियां के एसडीओ मिठाईलाल ने बताया कि 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ये योजना चलेगी। इसका लाभ उठाकर अपना बिल का बोझ कम कराएं।