समाधान दिवस का हुआ आयोजन, सीओ व नायब तहसीलदार ने सुनी फरियाद


सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार राहुल सिंह की अध्यक्षता में कुल 12 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें से मौके पर 2 का निस्तारण किया गया, शेष के लिए टीमें रवाना की गई। नायब तहसीलदार ने कहा कि प्रार्थनापत्रों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। इस मौके पर एसीओ सदानंद गुप्ता, कोतवाल तेजबहादुर सिंह, एसएसआई घनानंद त्रिपाठी, लेखपाल धीरेंद्र सिंह आदि रहे। इसी क्रम में नंदगंज थाने में भी समाधान दिवस का आयोजन भुड़कुड़ा सीओ गौरव कुमार के नेतृत्व में किया गया। थानाध्यक्ष सतेंद्र राय समेत राजस्वकर्मी रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

अन्य समाचार
फेसबुक पेज