करवाचौथ पर्व पर पूरे दिन गुलजार रहे बाजार, मिट्टी के बर्तनों सहित पूजन सामग्री खरीदने को जुटी भीड़





सैदपुर। सुहाग की लंबी आयु के लिए रविवार को मनाए जाने वाले करवाचौथ पर्व को लेकर शनिवार को पूरे दिन नगर गुलजार रहा। इस दौरान नगर में व्रती महिलाओं की भारी भीड़ रही। मिट्टी के रंग बिरंगे छोटे बर्तन, करवा, किताबें, चलनी, कुश, पूजन सामग्री, कथा पुस्तक आदि की दुकानां पर खरीदार तो जुटे ही रहे, फलों व कपड़ों से लगायत जेवर आदि की दुकानों भी भीड़ देखने को मिली। गौरतलब है कि रविवार को करवाचौथ का पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान सुहागिनें अपने सुहाग के लिए कठिन निर्जला व्रत रहेंगी और रात में चंद्रदर्शन के बाद पति को चलनी में देखकर अपना व्रत तोड़ेंगी। अबकी बार इस व्रत को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समाधान दिवस का हुआ आयोजन, सीओ व नायब तहसीलदार ने सुनी फरियाद
गाजीपुर के जिला अस्पताल में बच्चों के लिए बनाया गया जीवनरक्षक वार्ड, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है वार्ड >>