डाला छठ व देव दीपावली की तैयारी में जुटे युवा, घाटों पर शुरू की सफाई





सैदपुर। आगामी महापर्व डाला छठ व देव दीपावली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। नगर के गंगा घाटों पर भव्य ढंग से मनाए जाने वाले पर्व छठ को लेकर सेवा समितियों द्वारा सफाई व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में नगर के बूढ़ेनाथ महादेव घाट पर मां गंगा सेवा संघ के तत्वावधान में युवाओं द्वारा रोजाना घाट पर बाढ़ के दौरान जमी हुई सैकड़ों टन मिट्टी को काटकर हटाने का काम किया जा रहा है। दर्जनों की संख्या में युवा रोजाना शाम ढलने पर घाट पर पहुंचते हैं और रात होने तक वहां सफाई कार्य करते हैं। इसी तरह पक्का घाट पर भी सफाई व्यवस्था की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< काफी कठिन हो गई है पत्रकारिता, विकल्पों से भरे बाजार में ईमानदारी ही कर सकती है आपको स्थापित - प्रदेश अध्यक्ष
समाधान दिवस का हुआ आयोजन, सीओ व नायब तहसीलदार ने सुनी फरियाद >>