काफी कठिन हो गई है पत्रकारिता, विकल्पों से भरे बाजार में ईमानदारी ही कर सकती है आपको स्थापित - प्रदेश अध्यक्ष



गाजीपुर। नगर के जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सम्मेलन व स्मारिका विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह व एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात उन्होंने एसोसिएशन के ग्राम्य दर्शन स्मारिका का विमोचन किया। विमोचन के पश्चात मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों के सामने आज भी पत्रकारिता के दौरान काफी चुनौतियां आती हैं। कहा कि हम हर तरह से पत्रकारों के लिए तत्पर हैं। जिलाध्यक्ष मुन्नीलाल पांडेय से कहा कि पत्रकारों के सामने आनी वाली समस्याओं से हमें अवगत कराएं, हम उनके लिए काम करेंगे। एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने कहा कि पत्रकार व पुलिस के बीच कई बार कुछ मतभेद हो जाते हैं। कहा कि वो हमेशा से खबरों के संकलन में पत्रकारों का पूरा सहयोग करते हैं। कहा कि अगर किसी ग्रामीण पत्रकार को किसी थानाध्यक्ष या पुलिस से किसी तरह की समस्या आती है तो हमें बेझिझक बताएं, उसका निदान किया जाएगा। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि कई बार समाचार एजेंसियां पत्रकारों के मुसीबत में पड़ने पर पल्ला झाड़ लेती हैं, लेकिन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने शुरू से ही पत्रकारों के हक की लड़ाई लड़ी है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां के प्रशासन की जिला इकाई में संगठन का एक पत्रकार सदस्य होता है। कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर हमें जरूर बताएं। देवरिया के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज के समय में पत्रकारिता काफी कठिन हो गई है। कहा कि पहले खबरों के लिए लोग अखबारों व टीवी पर ही निर्भर रहते थे, लेकिन मीडिया के तमाम माध्यम हो गए हैं, ऐसे में सिर्फ ईमानदारी व संयम से पत्रकारिता करने वाला व्यक्ति ही सफल हो सकता है। सम्मेलन के दौरान सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश महासचिव महेंद्र सिंह ने जिलाध्यक्ष मुन्नीलाल पांडेय को सम्मेलन की सफलता पर बधाई दी। सम्मेलन में उपाध्यक्ष विजय प्रकाश श्रीवास्तव, कमलेश पांडेय व जिला महामंत्री रविंद्र श्रीवास्तव ने मुख्य व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार को जिलाध्यक्ष मुन्नी लाल पाण्डेय ने तलवार और टोपी देकर सम्मानित किया। अंत में एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य व प्रदेश कोषाध्यक्ष उमाशंकर चौधरी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक विजय विनीत, देवी प्रसाद गुप्त, कृष्ण गोपाल गुप्त, तारकेश्वर सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, धर्मेन्द्र मिश्रा, ओपी पाण्डेय, रामअवतार यादव, सर्वेश मिश्र, सत्येन्द्र शुक्ल, गापए जिलाध्यक्ष विनोद पाण्डेय, अनिल सिंह, मनोज गुप्त, प्रहलाद दास जायसवाल, रामजन्म कुशवाहा, जितेन्द्र वर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह, रामविलास पाण्डेय, आकाश बरनवाल, बृजेश सिंह आदि रहे। संचालन जिला महामंत्री श्रीवर पांडेय ने किया।
