साइबर अपराधियों ने भाजपा व बसपा नेताओं को लगाया 40 हजार का चूना, थाने पहुंचे पीड़ित





सैदपुर। साइबर क्रिमिनल ने इस बार राजनीतिज्ञों को चूना लगाया है। नगर निवासी पूर्व सभासद व भाजपा नेता नवीन अग्रवाल की पत्नी बीना अग्रवाल समेत बसपा नेता रमेश कुमार के खाते से 40 हजार रुपये गायब कर दिया है। दोनों लोगों ने कोतवाली पहुंचकर इसकी सूचना दी और टोल फ्री साइबर नंबर पर इसकी शिकायत दर्ज कराई। नगर के वार्ड 14 निवासी बीना अग्रवाल का खाता नगर के यूबीआई शाखा में है। उनके खाते से शुक्रवार व शनिवार को 10-10 हजार रुपये गायब हो गए। उन्होंने यह बात अपने पति को बताई तो भाजपा नेता ने कोतवाली में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। वार्ड पांच निवासी रमेश प्रजापति का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है। शुक्रवार व शनिवार को 10-10 हजार रुपये अचानक से गायब हो गए। उन्होंने मैसेज देखा उनका माथा ठनका और कोतवाली में पहुंचकर इसकी शिकायत की। साइबर क्रिमिनल आए दिन किसी न किसी को अपना निशाना बना रहें है, लेकिन उनका पता नहीं चल पा रहा है। इससे खाताधारक भयभीत हैं। वरिष्ठ उप निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि खाता से पैसा निकलते ही तत्काल टोल फ्री नंबर 155260 पर शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही पुलिस को भी सूचना दें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शपथ ग्रहण करते ही राज्यमंत्री ने जिले के किसानों को दी सौगात, सहकारी बैंक को ऋण के लिए दिए 5 करोड़
काफी कठिन हो गई है पत्रकारिता, विकल्पों से भरे बाजार में ईमानदारी ही कर सकती है आपको स्थापित - प्रदेश अध्यक्ष >>