शपथ ग्रहण करते ही राज्यमंत्री ने जिले के किसानों को दी सौगात, सहकारी बैंक को ऋण के लिए दिए 5 करोड़



लखनऊ। राज्य मंत्री डॉ संगीता बलवन्त द्वारा शपथ ग्रहण के महज एक माह के अन्दर जिला सहकारी बैंक गाजीपुर को ऋण वितरण के लिए 4 करोड़ 90 लाख की धनराशि उपलब्ध करायी गई है। दीवाली से पूर्व यह राशि गाजीपुर के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। कृषि के महत्वपूर्ण समय में किसानो को रबी फसल की बुआई में ऋण अभियान का लाभ मिलेगा। राज्यमंत्री ने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में खरीफ फसल के लिए 1,030 लाख रूपए ऋण वितरण किया गया। जिसमें तेजी लाते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1,119.90 लाख रूपए का ऋण वितरण किया गया। बताया कि गाजीपुर में कुछ ही दिनों में 25-30 लाख का वितरण किया गया है। यह बढ़त सराहनीय है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज