स्काउट गाइडों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समाप्त, डायट प्राचार्य ने किया निरीक्षण





सैदपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में चल रहा पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। पांचवें दिन डायट प्रवक्ता सर्वेश रॉय, राजवंत सिंह, आलोक तिवारी, शिव पांडेय ने टोलियों का निरीक्षण किया और दिए गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली। प्रत्येक टोली के टोली नायक से टेंट निर्माण, उसका रखरखाव एवं उसमें व्यवस्थित किचन, पूजा घर, बागवानी, शौचालय से संबंधित जानकारी ली। आपदा में स्वयं की बचाव की भी जानकारी ली। डायट प्रचार्य सोमारू प्रधानने कहा कि बीटीसी प्रशिक्षण के बाद स्काउट गाइड की ट्रेनिंग महत्वपूर्ण होती है। स्काउट गाइड से देश प्रेम भावना जागृत होती है। महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता अभियान जल संरक्षण पर्यावरण जागरूकता ट्रैफिक नियम सर्व शिक्षा अभियान आदि को प्रमुखता से बताया गया, जो आगे चलकर बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु महत्वपूर्ण होगा। बच्चे आपातकालीन परिस्थितियों के लिए तैयार रहेंगे। स्काउट गाइड कार्यक्रम में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय आने वाले टोली नायकों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। डॉ सर्वेश ने कहा कि स्काउट का प्रशिक्षण छात्र छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण होता है, जिसमें प्राथमिक उपचार, स्ट्रेचर बनाना, ताली प्रशिक्षण, देश सेवा अनुशासन सहित अनेकों महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की जाती है। प्रशिक्षण एएलटी दिनेश यादव की टीम द्वारा दिया गया। इस मौके पर प्रवक्ता शिवकुमार पांडेय, राकेश कुमार यादव, आलोक कुमार, सुमन तिवारी, अंकिता सिंह, डॉ शाजिया, निधि, डॉ. गौरव जायसवाल, अनामिका आदि रहे। संचालन संयोजक हरिओम प्रताप यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अचानक भुड़कुड़ा थाने पहुंचे एसपी और सुनने लगे फरियाद, कर्मियों में मची खलबली, थाने का किया निरीक्षण
शपथ ग्रहण करते ही राज्यमंत्री ने जिले के किसानों को दी सौगात, सहकारी बैंक को ऋण के लिए दिए 5 करोड़ >>