अचानक भुड़कुड़ा थाने पहुंचे एसपी और सुनने लगे फरियाद, कर्मियों में मची खलबली, थाने का किया निरीक्षण





जखनियां। स्थानीय भुड़कुड़ा कोतवाली में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के कप्तान ने समाधान दिवस पर किसी थाने का दौरा किया। भुड़कुड़ा थाने पर कप्तान रामबदन सिंह को अचानक देख पुलिसकर्मियों को हाथ पांव फूल गए। इसके बाद एसपी खुद वहां बैठे और फरियादियों की शिकायतें गंभीरता से सुनीं और उन्हें एक सप्ताह के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया। इस दौरान कुल 7 मामले आए, जिसमें से आधे से अधिक मामलों यानी 7 में 5 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण किया और वहां साफ-सफाई के साथ ही परिसर में बन रहे भवन के गुणपत्ता का हाल जाना। कोतवाल शिवप्रताप वर्मा से कहा कि वो थाने की सफाई के साथ ही माल व मुकदमे के फाइलों का तत्काल निस्तारण करें। साथ ही समाधान दिवस पर आए प्रार्थनापत्रों का भी निस्तारण कराएं। कहा कि 6 माह से अधिक लंबित विवेचना ओं का निस्तारण जल्द से जल्द कराएं। इसके बाद महिला हेल्प डेस्क का मुआयना किया, जहां शिकायतकर्ता जाहीं गांव निवासिनी शीला प्रजापति पत्नी हरिद्वार प्रजापति को फोन किया और उनसे कार्यवाही की जानकारी ली। गौरा खास के सत्यनारायण व दूधनाथ मौर्य के नाम दान के विवाद पर तत्काल अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार मौर्य को मौके पर जांच के लिए भेजा। लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को भी जांच के लिए कहा। एसपी ने कहा कि दीपावली से पूर्व ही किसी हाल में साफ-सफाई के साथ थाना परिसर को रंग रोगन करा लिया जाए। कहा कि मेस में भोजन मेन्यू के अनुसार ही बने। महिला शौचालय की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। अचानक हुए निरीक्षण के दौरान कमी मिलने पर थाने में किसी भी तरह की कार्रवाई का डर था। वहीं थाना दिवस पर एसपी के पहुंचने को लेकर फरियादी काफी खुश दिखे। उनका कहना था कि अगर तहसील दिवस की तरह थाना दिवस पर भी इसी तरह जिले से अधिकारी पहुंच जाते, तो हमारी समस्याओं का समाधान हो जाता। इस मौके पर लेखपाल सुदर्शन यादव, दुर्ग विजय सिंह, सुखबीर सिंह, अशोक कुमार, बलवंत सिंह, रवि भूषण आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समाजसेवी ने लोगों में वितरित किया पौधा, पर्यावरण संरक्षण की अपील
स्काउट गाइडों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समाप्त, डायट प्राचार्य ने किया निरीक्षण >>