दशहरे से ही शुरू हुआ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, डीजे पर रोक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण
सैदपुर। नगर सहित आस पास के गांवों में सजी दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन दशहरे के दिन से ही शुरू हो गया। इस दौरान नगर के पक्का घाट सहित दो व आस पास के गांवों के आधा दर्जन प्रतिमाएं विसर्जन के लिए जौहरगंज स्थित देवकली पंप कैनाल ले जाई गईं। वहां आरती के पश्चात सभी ने मां को नम आंखों से विदाई देते हुए प्रतिमा को नहर में विसर्जित किया। विसर्जन के लिए नहर के किनारे नगर पंचायत द्वारा लोहे की पाईपों से बैरिकेडिंग कराई गई थी, ताकि किसी तरह का हादसा न हो सके। तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पवन मीणा नहर किनारे पहुंचे और नपं के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने बैरिकेड की गई पाइपों को भी हिलाकर देखा कि कोई खतरनाक तो नहीं हैं। इसके बाद पुलिसकर्मियों से कहा कि डीजे बजाते हुए यहां कोई न आए, साथ ही शराब के नशे में अगर कोई विसर्जन करने आए तो उन्हें तत्काल रोकें। वहीं शनिवार की शाम को भी प्रतिमाएं विसर्जन के लिए निकलीं। श्रद्धालु डीजे बजाते हुए आगे चले तो कुछ दूर जाने पर चौकी इंचार्ज देवेंद्र बहादुर सिंह ने आदेश का हवाला देते हुए डीजे बंद करा दिया। जिसके बाद तासे की धुन पर नाचते हुए भक्त विसर्जन को गए।