वर्ल्ड हैंड वॉशिंग डे पर परिषदीय स्कूलों में बच्चों को बताए हाथ धोने के तरीके, ग्रामीणों को किया जागरूक





बहरियाबाद। विश्व हाथ धुलाई दिवस पर शनिवार को स्थानीय कम्पोजिट विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय द्वितीय सहित क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय लारपुर, कबीरपुर, प्राथमिक विद्यालय चकसदर, चकफरीद आदि सभी विद्यालयों पर बच्चों का हाथ धुलाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा आवश्यक टिप्स देकर शपथ के साथ छात्र-छात्राओं का हाथ धुलवाया गया। प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के प्रधानाध्यापक परमेश यादव ने बच्चों को साबुन से हाथ धुलने की आवश्यक आवश्यक जानकारी दिया और स्वयं अपना हाथ धुलकर व बच्चों का धुलवाकर आवश्यक टिप्स देते हुए बताया कि कम से कम 40 सेकंड तक अंगुलियों के बीच साबुन लगाकर हाथ को अच्छे ढंग से अवश्य साफ करना चाहिए।

जखनियां। विश्व धुलाई दिवस के मौके पर क्षेत्र के बारोडीह में ग्रामीणों के बीच हाथ धुलाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिव मंदिर पर हुए इस कार्यक्रम में एक साथ 107 लोगों के हाथ धुलाए गए। सहायक अध्यापक संदीप पांडेय द्वारा ग्रामीणों को सही ढंग से हाथ धोने के लाभ के बारे में बताया गया। कहा कि सही तरीके से हाथ धोने के कारण हम बीमारियों से बच सकते हैं। इस मौके पर अधिवक्ता बृजेश पांडेय, शिवानंद, मनीष, ओमप्रकाश, विपिन आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारत रत्न डॉ. कलाम की जयंती पर बच्चों को किया गया सम्मानित, मनाया गया विश्व छात्र दिवस
जखनियां : सम्पूर्ण समाधान दिवस में 67 में किसी का नहीं हुआ निस्तारण >>