भारत रत्न डॉ. कलाम की जयंती पर बच्चों को किया गया सम्मानित, मनाया गया विश्व छात्र दिवस
सैदपुर। भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर क्षेत्र के कन्हईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में विश्व छात्र दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात प्रधानाध्यापक अवनीश यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए बच्चों के साथ डॉ. कलाम के जीवन वृत्त को साझा किया और उनके अखबार विक्रेता बनने से राष्ट्रपति बनने तक की यात्रा को बताया। कहा कि डॉ. कलाम का जीवन समाज की वास्तविक समस्याओं घिरा रहा लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज दुनिया उनके आगे झुकती है। पूरी दुनिया उनके नाम पर विश्व छात्र दिवस मना रही है। कहा कि अगर व्यक्ति अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करके उस पर दृढ़ता से आगे बढ़े तो दुनिया की कोई ताकत उसे उस लक्ष्य को पाने से नहीं रोक सकती। इसके पश्चात स्कूल के बेहतरीन बच्चों को सम्मानित किया गया।