21 सूत्रीय मांगों के साथ प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया धरना प्रदर्शन
देवकली। प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर देवकली ब्लाक के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व रसोइयों ने 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में स्थानीय बीआरसी परिसर में धरना प्रदर्शन किया। संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद यादव ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि शिक्षक समुदाय विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है। उन समस्याओं का निराकरण हर हाल में होना आवश्यक है। उन्होंने अपने 21 सूत्रीय मांगों में पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षामित्र, अनुदेशक व कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों को स्थायी करने, प्रत्येक विद्यालय में आवश्यकतानुसार लिपिक, चौकीदार व शिक्षकों की नियुक्ति करने, रसोइयों का मानदेय 10 हजार प्रतिमाह करने आदि प्रमुख रहे। इस मौके पर रणजीत कुमार, आत्मप्रकाश, उमेश कुशवाहा, दिवाकर यादव, वीरेन्द्र कुमार मौर्य, अवधेश नारायण यादव, दीपक जायसवाल, सुरेन्द्र नाथ, वीरेन्द्र यादव, आशा देवी आदि रहे। संचालन अशोक यादव ने किया।