दो माह का वेतन लंबित होने से आक्रोशित निविदाकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार, दी चेतावनी
भीमापार। स्थानीय विद्युत वितरण खंड तृतीय के निविदा कर्मियों ने मंगलवार को पूरे दिन कार्य का बहिष्कार किया। कहा कि बीते 3 माह से ही हमारा बकाया वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिससे हम भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं। कहा कि जुलाई से ही हमें विभाग व संबंधित कंपनी भारत इंटरप्राइजेज द्वारा झूठा आश्वासन देकर धोखा किया जा रहा है। कहा कि काफी जद्दोजहद के बाद कंपनी बीते अगस्त में जुलाई माह का वेतन दिया गया। लेकिन अब तक अगस्त व सितंबर माह का वेतन नहीं मिला। कहा कि कंपनी और विद्युत प्रशासन से बात करने के पश्चात बात पटरी पर नहीं आई तो थकहार कर हम कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार का ऐलान किया। निविदा संविदा संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह तथा विद्युत मजदूर पंचायत के जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने आपसी सहमति से तय किया कि फिलहाल सिर्फ एक डिविजन सैदपुर में कार्य बहिष्कार करेंगे, इसके बावजूद वेतन न मिले तो विद्युत मजदूर पंचायत पूरे जनपद में वेतन मिलने तक कार्य का बहिष्कार करेगी। इस मौके पर खंडीय अध्यक्ष अनुराग सिंह, गोविंद कुशवाहा, सुदर्शन कुमार आदि रहे।