आकाशीय बिजली गिरने से जला था उपडाकघर का बीएसएनएल राउटर, एक माह बाद भी चेन्नई से नहीं पहुंची डिलीवरी
देवकली। बीते 17 सितंबर को आकाशीय बिजली गिरने से देवकली स्थित उप डाकघर का बीएसएनएल नेटवर्क सिस्टम का राउटर जल गया था। इस घटना को करीब एक माह होने को आए हैं और अब तक राउटर को न तो बदला गया और न ही उसकी मरम्मत की गई। जिसके चलते ऑनलाइन का पूरा काम ठप है। काम ठप होने से उप डाकघर से संबंधित कई दर्जन गांवों के खाताधारक व करीब आधा दर्जन गांवों में स्थित पोस्ट आफिस के लोग परेशान हैं। लेकिन विभाग समेत बीएसएनएल कर्मी पूरी तरह से मूकदर्शक बनकर लोगों की समस्याओं को देख रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि उन्हें जनसस्याओं से कोई लेना-देना ही नहीं है। डाकघर से संबधित काम काज निपटाने के लिए लोगों को 7 किमी पूर्व नंदगंज या 12 किमी पश्चिम सैदपुर जाना पड़ रहा है, जो काफी कष्टदायक है। आवश्यक कार्य निपटाने के लिए देवकली के कर्मचारी सैदपुर उप डाकघर में जाकर कार्य का निपटारा कर रहे हैं। दूर दराज से आने वाले उपभोक्ता व ग्रामीण देवकली पोस्ट ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं और अंत मे निराश होकर घर लौटने को मजबूर हो जा रहे हैं। विभागीय लोगों के अनुसार, जिले के बीएसएनएल विभाग के पास नेटवर्क के लिए एक अदद राउटर तक नहीं है। ऐसे में राउटर को चेन्नई से मगांया जा रहा है। लेकिन अब तक करीब एक माह बीत जाने के बावजूद राउटर देवकली पोस्ट आफिस नहीं पहुंच सका है। आज के आधुनिक युग में साधन उपलब्ध होने के बावजूद कछुआ चाल से आ रहा राउटर चेन्नई से गाजीपुर जनपद के देवकली पोस्ट आफिस तक कब पहुंचेगा, इसका जवाब भी किसी के पास नहीं है। जबकि देश के हर कोने में 36 से 48 घंटों में पार्सल पहुंचाने का दावा करने वाला डाक विभाग राउटर का पार्सल स्वयं मंगाने में सक्षम है। खुद इसके अधिकारी व कर्मचारी ही बीएसएनएल की लुटिया डुबाने पर आमादा हैं।