पंडालों में विराजी जगतजननी, देवताओं को बेलपत्र से भेजा गया निमंत्रण





सैदपुर। दुर्गा पूजा पर्व के मौके पर नगर में दुर्गा प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए पंडाल सजने लगे हैं। इस दौरान पंचमी व षष्ठी की संयुक्त तिथि पर देररात में प्रतिमाओं को स्थापित करने के पूर्व पंडाल के पुजारियों ने सभी देवी देवताओं के आह्वान व उन्हें न्योता देने के लिए बेल के पेड़ के नीचे पूजा अर्चना की। इसके पश्चात पंडालों में कलश स्थापित कर देवी का आह्वान किया और प्रतिमाओं की स्थापना की गई। हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते लगे प्रशासनिक प्रतिबंधों ने प्रतिमाओं के आकार को महज 5 फीट में सिमटा दिया था। वहीं पंडालों की ऊंचाई भी बेहद कम देखने को मिली। प्रशासन के प्रतिबंधों से पूर्व की तरह सजावट भी नहीं की गई थी। जिससे ये महापर्व भी सूना लग रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जीबी इंटरनेशनल में नन्हें बच्चों की ‘टूटीफूटी’ रामलीला देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक, ‘5 साल’ की मां दुर्गा ने किया महिषासुर का संहार
आकाशीय बिजली गिरने से जला था उपडाकघर का बीएसएनएल राउटर, एक माह बाद भी चेन्नई से नहीं पहुंची डिलीवरी >>