जीबी इंटरनेशनल में नन्हें बच्चों की ‘टूटीफूटी’ रामलीला देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक, ‘5 साल’ की मां दुर्गा ने किया महिषासुर का संहार





सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में दुर्गापूजा व दशहरा के मौके पर रामलीला से लगायत दुर्गा पूजा व रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हें बच्चों ने टूटी फूटी भाषा में सबसे पहले रामलीला प्रस्तुत की। जिसे देखकर सभी ने जमकर तालियां बजाईं। रामलीला के दौरान भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान आदि ने भूमिकाएं दीं। रावण की लंका में कैद माता सीता तक हनुमान पहुंचे और उन्हें श्रीराम की अंगूठी दी, जिस पर मां सीता ने हनुमान को बाल से निकालकर गजरा दिया। इसके बाद बच्चों ने पूरी रामलीला प्रस्तुत की। जिसमें श्रीराम ने संजीव मंचन करते हुए मेघनाद के गुप्त सूचना के आधार पर रावण का वध किया। जिसके बाद पूरा स्कूल जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। इसके पश्चात दुर्गा पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल की छोटी बच्चियों ने मां दुर्गा के 9 रूपों का बेहद सजीव मंचन किया। इस दौरान भी देवियों ने नृत्य किया और फिर मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार किया। मां दुर्गा के रूप में 5 साल की नन्हीं स्पृहा ने रौद्र नृत्य के साथ ही महिषासुर वध के दौरान चेहरे पर मां दुर्गा के रौद्र रूप का भाव भी व्यक्त किया। जिसे देख सभी ने जमकर तालियां बजाईं। स्कूल के शैक्षिक निदेशक एके बरतरिया ने मां के सभी रूपों की आरती उतारी। प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने कहा कि बच्चों के अंदर अपने देश की संस्कृति व रीति रिवाजों की भावना का विकास हो, इसलिए इस तरह का आयोजन कराया जाता है। कहा कि यहां पर हर धर्म के बच्चे बेहद उत्साह से कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हैं। इस मौके पर प्रियंका बरनवाल, हनुमान जायसवाल, बाला, संजीव कुमार, नाजिया, साजदा खान, उमेश मिश्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कोतवाली में सीज की गई बाइक बिना रिलीज हुए न्यायालय परिसर में खड़ी मिली, पुलिस पर आई आंच, लग रहे आरोप
पंडालों में विराजी जगतजननी, देवताओं को बेलपत्र से भेजा गया निमंत्रण >>