झील में तब्दील हुआ ये प्राथमिक विद्यालय, परिसर में टूटकर गिरा हाईटेंशन तार बढ़ा रहा छात्र, शिक्षक व अभिभावकों की टेंशन
बहरियाबाद। क्षेत्र के लारपुर स्थित कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने से पूरा परिसर बीते दिनों हुई बारिश के बाद से ही झील में तब्दील हो चुका है। शनिवार की सुबह 12 हजार वोल्ट का बिजली का तार पानी से भरे हुए परिसर में टूटकर गिर जाने से छात्र व शिक्षक समेत बच्चों के अभिभावक भी परेशान हैं। इसके चलते एक सप्ताह से पठन-पाठन व एमडीएम का कार्य प्रभावित हो रहा है और संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। बीते एक सप्ताह पूर्व लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश के चलते विद्यालय के लबे सड़क से पश्चिम स्थित गांव में लगे पानी की निकासी हेतु ग्रामीणों ने 100 नंबर पर फ़ोन करने के साथ ही सड़क काट दिया। वहीं विद्यालय के पूर्वी हिस्से की नाली को उधर के ग्रामीणों द्वारा बंद कर दिए जाने से समूचा पानी पूरे परिसर में भर गया। अध्यापकों का कहना है कि पूरे परिसर में पानी भर जाने तथा प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाई स्कूल के भवन बीच लगभग 70-80 मीटर की दूरी होने के कारण छात्र- छात्राओं व शिक्षकों को कक्षा में जाने व एमडीएम आदि ग्रहण करने के लिए बाइक को सड़क पर खड़ी कर पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है। प्रभारी प्रधानाध्यापिका अंजू श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय में कुल 189 छात्र नामांकित है। जल जमाव के बाद अभिभावक अपने बच्चों को भेजने से परहेज कर रहे हैं। लारपुर निवासी विनोद सिंह व अन्य अभिभावकों ने पंचायत से जल निकासी एवं बिजली विभाग से तुरंत टूटे तारों को जोड़ने की मांग की है। ग्राम प्रधान राणा यादव ने कहा कि जल्द ही जल निकासी के साथ परिसर में मिट्टी डालने का कार्य करा दिया जाएगा।