योगी सरकार की घोषणा के बाद छात्र हुए उत्साहित, सरकार से टैबलेट व स्मार्टफोन लेकर पढ़ाई को देंगे आयाम





खानपुर। क्षेत्र में स्नातक, स्नाकोत्तर सहित सभी प्रकार के तकनीकी एवं नर्सिंग शिक्षण प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों में सरकारी स्मार्टफोन पाने की जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा हासिल कर रहे छात्रों को निशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट मुहैया कराने की घोषणा के बाद युवाओं में तकनीकी सशक्तिकरण के प्रति प्रबल आकांक्षा जग गई है। स्मार्टफोन या टैबलेट ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, बीटेक, पॉलिटेक्निक, मेडिकल एजुकेशन, पैरा मेडिकल और कौशल विकास मिशन की ट्रेनिंग लेने वाले बालक एवं बालिकाओं का कहना है कि डिजिटल युग में हर काम इंटरनेट के माध्यम से हो रहे है। जब हर परिवार के शिक्षित युवाओं के हाथ में स्मार्टफोन या टैबलेट रहेगा तब घर के सभी ऑनलाइन कार्य, जानकारी, शिक्षा और भुगतान आदि उसी के माध्यम से सम्पन्न किये जा सकेंगे। रामजीत शिक्षण संस्थान टड़वां की निदेशक डॉ पूनम यादव ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से सभी उपयुक्त लाभार्थी छात्रों की सूची शासन को सौंपी जा रही है। टैबलेट से छात्रों और प्रतियोगी परीक्षार्थियों में डिजिटल लर्निंग की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। बभनौली के पूर्व प्रिंसिपल अनिल पांडेय ने कहा कि कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा एक बेहतर विकल्प बन कर सामने आई है, लेकिन समाज का एक तबका ऐसा भी है जो स्मार्ट फोन, टैबलेट और लैपटॉप जैसे मंहगे उपकरण खरीदने में सक्षम नहीं है। ऐसे में सरकार के प्रयासों से गरीब परिवारों के बच्चें भी ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ पाएंगे। बीकॉम की छात्रा प्रज्ञा सिंह ने कहा कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के आलावा ऑनलाइन परीक्षाएं या पढ़ाई के कार्य अब सुगमता और सुलभता से सम्पन्न हो सकेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मुकुट पूजन के साथ कई मंचों पर शुरू हुई रामलीला
कहीं घातक न बन जाए ये ऑनलाइन पढ़ाई, बच्चों में लगातार बढ़ रही आंखों की समस्याएं >>