मुकुट पूजन के साथ कई मंचों पर शुरू हुई रामलीला





खानपुर। क्षेत्र के दर्जनभर रामलीला समितियों ने शरदीय नवरात्रि के प्रथम दिन गणेश वंदना एवं मुकुट पूजा के साथ रामलीला के मंचन कार्य का शुभारंभ किया। पिछले वर्ष कोरोना महामारी की वजह से स्थगित रहे रामलीला के आयोजन को इस वर्ष रामलीला समितियां काफी सजग सुरक्षित एवं प्रतिबंध के दायरे में रहते हुए आयोजित कर रहे हैं। शासन के दिशा निर्देश का पालन करते हुए सभी रामलीला प्रांगण में दर्शकों को समुचित दूरी बनाकर बैठने एवं मास्क की अनिवार्यता को आवश्यक किया गया है। मंचीय कार्य को संक्रमण मुक्त रखने के लिये कलाकारों एवं साज सज्जा मेकअप करने वाले सहायकों को ग्लव्स मास्क के साथ बराबर सेनेटाइजिंग के बाद ही सामानों के इस्तेमाल की इजाजत दी जा रही है। गोपालपुर, रामपुर, खानपुर, सिधौना के अतिप्राचीन ऐतिहासिक रामलीला आयोजनों सहित सभी रामलीला कमेटियों का मंचन कार्य बालरूप गणेश एवं सरस्वती वंदना के साथ शुरू किया गया। शिव पार्वती स्तुति के साथ रामायण के सभी पौराणिक पात्रों के अस्त्र शस्त्र, ध्वजा, मुकुट, पोशाक एवं आभूषणों का विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजन, आह्वान व आरती की गई। प्रशासनिक अनुमति के अनुसार सभी रामलीला मंच एवं परिसर में साफ सफाई के साथ संतुलित ध्वनि विस्तारक का प्रयोग किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विभागीय सौतेलेपन से अराजक तत्वों का सेफ जोन बना धुंधपुर का अंबेडकर सामुदायिक भवन, मायावती ने कराया था निर्माण
योगी सरकार की घोषणा के बाद छात्र हुए उत्साहित, सरकार से टैबलेट व स्मार्टफोन लेकर पढ़ाई को देंगे आयाम >>