विभागीय सौतेलेपन से अराजक तत्वों का सेफ जोन बना धुंधपुर का अंबेडकर सामुदायिक भवन, मायावती ने कराया था निर्माण
खानपुर। क्षेत्र के धुंधपुर गांव में शासन से बनाए गए अंबेडकर सामुदायिक भवन को गांव के घुमन्तु पशुओं ने गौशाला और अराजक तत्वों ने शरणगाह बना लिया है। इस भवन के अंदर शौच, गोबर, गंदगी और कूड़ा करकट का ढेर लगा हुआ है। शौचालय और छह कमरों सहित बहुपयोगी बरामदे के बने इस भवन के खिड़की दरवाजे और अन्य जरूरी सामान चोरों ने उखाड़ लिया है। चहारदीवारी पूरी तरह से ढह गई है और लोहे का मेन गेट झाड़ियों में फंसकर जर्जर हो उखड़ चुका है। इलाके के अराजक तत्वों और नशेड़ियों ने इस भवन को अपने असामाजिक कार्यो का अड्डा बना लिया है। सैदपुर विकास खंड के कई ग्राम पंचायतों में अंबेडकर सामुदायिक भवन लाखों रुपये खर्च कर तत्कालीन मायावती की सरकार में बनवाए गए थे। विभागीय अनदेखी के चलते बसपा शासन जाने के बाद से ही यह बहुउद्देश्यीय भवन उपेक्षित होकर बंद पड़ गया। इस भवन का जर्जर गेट इस बात की गवाही दे रहा है कि इसका कोई पुरसाहाल नहीं है। इन भवनों को गांव में आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए उपयोग किए जाने का निर्देश दिया गया था। गांव के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही साथ शादी विवाह व अन्य उत्सव भी इसी केंद्र से सम्पन्न किये जाने का व्यवस्था बनाया गया था। सरकार बदलते ही इस भवन की तकदीर भी बदल गई और आज निष्प्रयोज्य होकर खंडहर में तब्दील हो गया है। आक्रोशित ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस बहुपयोगी सामुदायिक भवन को जल्द मरम्मत करने की मांग की है।