प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रथम गर्भवतियों की निःशुल्क की गई जांच





सैदपुर। नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रथम गर्भवतियों की निःशुल्क जांच की गई। इस दौरान एलटी अखिलेश व रजनीश पांडेय द्वारा करीब 90 गर्भवती महिलाओं के रक्त के नमूने लेकर उनकी 8 तरह की निःशुल्क जांच की गई। रजनीश पांडेय ने बताया कि ये सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत हर माह के प्रत्येक 9 तारीख को पहली बार गर्भधारण करने वाली धात्री महिलाओं के रक्त में 8 तरह की जांच की जाती है और उनका स्वास्थ्य देखकर उन्हें रिपोर्ट दी जाती है। इस दौरान अस्पताल में सुबह से ही भीड़ जुटी रही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोरखपुर में पीट-पीटकर व्यापारी की हत्या के सैदपुर से जुड़े तार, नगर में पहुंची कानपुर की एसआईटी व गोरखपुर पुलिस
समाधान दिवस में आए 18 मामले, नहीं हुआ कोई निस्तारित, फरियाद लेकर पहुंचे भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन >>