गोरखपुर में पीट-पीटकर व्यापारी की हत्या के सैदपुर से जुड़े तार, नगर में पहुंची कानपुर की एसआईटी व गोरखपुर पुलिस





सैदपुर। गोरखपुर के एक होटल में बीते दिनों हुई कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या के तार सैदपुर से जुड़ रहे हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी तत्कालीन कोतवाल जगत नारायण सिंह समेत ईनामियां 6 पुलिसकर्मियों में से दो पुलिसकर्मी गाजीपुर जनपद के हैं, जिसमें से एक नगसर व दूसरा सैदपुर के भटौला गांव का मूल निवासी है। गोरखपुर कांड में कानपुर कमिश्नर द्वारा एसआईटी के गठन किए जाने के बाद जांच व फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शुक्रवार को गोरखपुर समेत कानपुर की पुलिस सैदपुर में पहुंच गई और संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। इधर सभी पुलिसकर्मियों के फरार होने के बाद उन सभी पर पुलिस ने 25-25 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित कर दिया है। इस मामले में निलंबित होने के बाद हत्या का मुकदमा कायम होने वाले पुलिसकर्मियों ने एक सिपाही प्रशांत कुमार सैदपुर के भटौला गांव का है। उसकी तलाश में उसकी गांव में भी पुलिस पहुंची थी लेकिन वहां नहीं मिला। जिसके बाद से ही सैदपुर में कानपुर के अनवरगंज स्थित कुली बाजार चौकी की पुलिस जीप घूमकर सुरागकशी कर रही है लेकिन अब तक प्रशांत का पता नहीं लग पाया है। इधर इस मामले में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। कोतवाली के सभी पुलिसकर्मी इस मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। इधर शनिवार को आरोपी के गांव में पहुंचने पर भी कुछ खास पता नहीं चल सका। अधिकांश ग्रामीण को आरोपी के घर का पता तक नहीं बताना चाह रहे थे। वहीं प्रशांत के ईनामियां होने की बात जानकर भी ग्रामीण हैरान हो जा रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्राम सचिवालय ढलवाते ही रात में अराजक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, पूर्व प्रधान व प्रत्याशी समेत 3 के खिलाफ तहरीर
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रथम गर्भवतियों की निःशुल्क की गई जांच >>