ग्राम सचिवालय ढलवाते ही रात में अराजक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, पूर्व प्रधान व प्रत्याशी समेत 3 के खिलाफ तहरीर
सैदपुर। थानाक्षेत्र के शरीफपुर ग्राम सभा में बीती रात अराजक तत्वों ने ढलाई किए जाने के बाद ग्राम सचिवालय को ढहाने की नियत से उसके नीचे लगाए गए लकड़ियों व पिलर के बेस सपोर्ट को उखाड़कर फेंक दिया। जिससे उसकी छत क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाबत ग्राम प्रधान अखिलेश यादव ने खंड विकास अधिकारी दिनेश मौर्य से शिकायत करने के साथ ही थाने में पूर्व प्रधान समेत 3 के खिलाफ नामजद शिकायत की है। साथ ही जिलाधिकारी व एसडीएम को भी शिकायत पत्र की प्रति भेजी है। भटौला प्रधान ने बताया कि शरीफपुर ग्राम सभा में पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है। बताया कि शुक्रवार को पूर्व प्रधान रामदरस यादव समेत प्रत्याशी रहे रिंकू व पिंटू आए और बालू के घटिया होने की बात कहकर निर्माण रोकने की बात करने लगे। जिस पर उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाकर बालू दिखाया तो अधिकारियों ने निर्माण करने की बात कही। जिसके बाद उसे ढाल दिया गया लेकिन रात में किसी समय किसी ने जाकर उसके नीचे से बांस व बल्ली के सपोर्ट हटाने के साथ ही वहां पिलरों को बांधने के लिए लगाए गए लोहे के प्लेट को हटाकर फेंक दिया। जिसके चलते भवन कई स्थानों से फट गया। प्रधान ने जब पूर्व प्रधान को मौके पर बुलवाया तो वहां जाकर वो उसे धमकाने लगे और तहरीर देने पर अंजाम भुगत लेने की बात कही। जिसके बाद प्रधान ने बीडीओ से शिकायत की तो मौके पर जाकर बीडीओ ने देखा और इस बाबत डीएम को भी अवगत कराया। बीडीओ ने कहा कि जिलाधिकारी ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कहा है। जिसके बाद पूर्व प्रधान समेत तीनों के खिलाफ नामजद शिकायत करते हुए डीएम व एसडीएम को तहरीर की प्रतिलिपि भेजी है। बीडीओ ने कहा कि लोक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों को कतई छोड़ा नहीं जाएगा। कार्रवाई कराई जाएगी।