खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कई स्कूलों के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा





जखनियां। क्षेत्र के मनिहारी स्थित बसेवां में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय चंद राय व ग्राम प्रधान विजय कुमार यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में सेराज प्रथम, करीमुल्लाहपुर प्रावि के सुजीत द्वितीय, 100 मीटर में बसेवां प्रावि के प्रियांशु प्रथम, करीमु्ल्लाहपुर के राज राजभर द्वितीय, बालिका 100 मी. दौड़ में परेवां की पुष्पा यादव प्रथम, दयालपुर कस्बा की संध्या बिंद द्वितीय, 50 मीटर में शादियाबाद की सलोनी प्रथम व बहरामपुर की सुंदरी द्वितीय, 200 मीटर में बसेवां की राधा बिंद प्रथम, शादियाबाद की सलोनी द्वितीय रहीं। वहीं जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर में हुसैनपुर के पवन प्रथम रहे। 200 मीटर में रंजीत व बसेवां के उपेंद्र द्वितीय, बालिका 100 मीटर में दीपिका प्रथम, अंजली द्वितीय, 200 मीटर में सविता प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय स्थान पर रही। खो-खो, कबड्डी, लोकगीत, समूहगान व एकांकी में बसेवां प्रथम व करीमुल्लाहपुर दूसरे स्थान पर रहा। पुरस्कार वितरण ग्राम प्रधान विजय कुमार यादव ने किया। निर्णायक पंकज दुबे, धर्मेन्द्र यादव, अच्युतानंन्द दुबे, सन्तोष भारती आदि रहे। खेल प्रभारी शैलेन्द्र यादव, प्रभुनारायण आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता विजय कुमार व संचालन स्काउट मास्टर सन्तोष कुशवाहा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ईसीजीसीआईएल में परिवीक्षाधीन अधिकारी बनकर आनंद बढ़ाया जिले का मान, देश भर में सिर्फ 60 हुए चयनित
रात भर गायब हो रही बिजली से जनजीवन अस्त व्यस्त, ग्रामीणों ने विभाग को दिया धरने का अल्टीमेटम >>