रात भर गायब हो रही बिजली से जनजीवन अस्त व्यस्त, ग्रामीणों ने विभाग को दिया धरने का अल्टीमेटम
देवकली। परसनी विद्युत उपकेन्द्र से धुवार्जुन सहित आस पास के दर्जनों गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। लेकिन बीते करीब एक सप्ताह से रात्रि में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहने से पूरा काम प्रभावित हो रहा है। आलम ये है कि पूरी रात लोग उमस भरी गर्मी से परेशान होकर जागते हुए बिता दे रहे हैं। साथ अंधेरे के चलते जीवों व सांपों का भी खतरा बना हुआ है। लोगों को मोबाइल तक चार्ज करना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। सपा नेता संतोष यादव ने कहा कि कटौती के बाबत जेई से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल लगातार बंद है, जिससे बात नहीं हो पा रही है। ग्रामीणों ने धुआर्जुन गांव में बैठक कर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति को पूर्व की तरह बहाल नहीं किया गया तो ग्रामीण उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर भोला राजभर, सोनू राय, अश्वनी राय, विनोद राजभर, सुरेंद्र, बीडीसी महेश राम, दिलीप प्रधान, राजेश कन्नौजिया आदि रहे।