ईसीजीसीआईएल में परिवीक्षाधीन अधिकारी बनकर आनंद बढ़ाया जिले का मान, देश भर में सिर्फ 60 हुए चयनित





देवकली। क्षेत्र के मुड़ियार निवासी आनंद कुमार सिंह ने एक्सपोर्ट क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड में परिवीक्षाधीन अधिकारी के पद पर चयनित होकर गांव व क्षेत्र का मान बढ़ाया है। शुरू से ही मेधावी रहे आनंद सिंह 2012 में हाईस्कूल इंटरनेशनल बोर्ड ऑफ नेपाल से उत्तीर्ण करने के बाद 2014 में इंटरमीडिएट वाराणसी में किया। तत्पश्चात बीएचयू से स्नातक और वहीं से परास्नातक भी किया। पूरी मेहनत से जुटे आनंद ने रोजाना 15 घंटों की तैयारी के चलते इस परीक्षा को पास किया। इस पद के लिए पूरे देश में 62 सीटें थी, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 25 सीटें थीं। इन 62 सीटों में आनंद ने 6वां रैंक व सामान्य वर्ग में पहला स्थान हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। आनंद ने इस सफलता का श्रेय अपने बड़े पिता व बीएचयू के पूर्व महामंत्री डॉ उमेश सिंह व चाचा समाजसेवी विवेक सिंह को दिया है। बताया कि मेरा मुख्य लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिजलीकर्मी की मनमानी का अनोखा मामला, ट्रांसफार्मर जला तो बनने के बाद अन्यत्र लगवा दिया दूसरा ट्रांसफार्मर
खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कई स्कूलों के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा >>