संचारी रोगों को नियंत्रित करने में पार्षद की मदद लेगा विभाग, चलाया जाएगा विशेष अभियान





गोरखपुर। जनपद में संचारी रोगों को नियंत्रित करने और कोविड टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने में अब नगर निगम के पार्षद मदद करेंगे। यह अभियान आगामी 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक चलेगा। इस संबंध में यूनिसेफ के सहयोग से महापौर सीताराम जायसवाल और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय की वर्चुअल मौजूदगी में पार्षदों को मंगलवार को वर्चुअली संवेदीकृत किया गया। सीएमओ ने पार्षदों से कहा कि उनके सहयोग से ही दोनों अभियान सफल होंगे, वहीं महापौर और उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस बार हुई भारी बारिश के कारण मलेरिया, इंसेफेलाइटिस, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि बीमारियों के प्रसार की आशंका बढ़ गयी है। कोविड के मामले नहीं आ रहे हैं लेकिन उन पर भी निगरानी रखने की आवश्यकता है। इसी कड़ी में विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर निगम एक सहयोगी विभाग है। निगम के पार्षद अगर अपने वार्ड में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मदद करें तो अभियान सफल होगा। उन्होंने कहा कि पार्षदों को जहां कहीं भी स्वास्थ्य विभाग के मदद की आवश्यकता होगी, पूरा सहयोग किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय ने बताया इस बीच कोविड टीकाकरण का प्रथम डोज लेने वालों की संख्या कम हुई है और बूथों पर भीड़ कम हो रही है। पार्षद अपने इलाकों के लिए अगर आवेदन देते हैं तो वहां भी कोविड टीकाकरण बूथ लगाया जाएगा। लोगों को प्रेरित किया जाए कि वह टीके की दोनों डोज अवश्य लें और कोविड नियमों का पालन जारी रखें। जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से अभियान में नगर निगम की भूमिका के बारे में जानकारी दी। जेई एईएस कंसल्टेंट डॉ. सिद्धेश्वरी सिंह ने खुले सत्र में पार्षदगण से सवाल आमंत्रित किये जिस पर पार्षद रणंजय सिंह जुगनू, जितेंद्र चौधरी आदि ने सवाल पूछे और अपने सुझाव दिये। कार्यक्रम को यूनिसेफ के डीएमसी हसन फईम, नीलम यादव, महापौर के पीए आरिफ सिद्दीकी ने भी संबोधित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिजली, पानी व सड़कों की समस्या से जूझ रहे जखनियांवासियों का ऐलान, वोट मांगने वालों से लेंगे हिसाब
पीएम मोदी के शीर्ष जनप्रतिनिधि के तौर पर पूरे हुए 20 साल, भाजपा मंडल अध्यक्षों व प्रभारियों की हुई बैठक >>