बिजली, पानी व सड़कों की समस्या से जूझ रहे जखनियांवासियों का ऐलान, वोट मांगने वालों से लेंगे हिसाब





जखनियां। क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी व प्रधानमंत्री आवास की समस्या को लेकर सोमवार को कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन के पीछे बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बाजार की खराब सड़कें, जलजमाव, बिजली की समस्या सहित पात्रों को आवास न मिलने जैसी समस्याओं पर चर्चा हुई। लोगों ने कहा कि गलत जनप्रतिनिधि चुने जाने के कारण इस क्षेत्र में विकास का गति नहीं है या बेहद धीमी है। विकास के नाम पर सभी राजनीतिक दल वोट लेकर चले जाते हैं, जीतने के बाद कोई भी समस्या का निदान करने के लिए नहीं आता है। कहा कि इस बार वोट के लिए आने वाले नेताओं से इस उदासीनता का हिसाब लिया जाएगा। अगर समस्या का निदान नहीं हुआ तो विवश होकर क्षेत्र के लोग मतदान का बहिष्कार भी करने को तैयार है। टिंकू सिंह ने कहा कि बाजार की सड़कों की इतनी बदहाल स्थिति हो गई है कि थोड़ी सी भी बारिश होने पर तालाब बन जाता है। पानी की निकासी के लिए नालियां तो बनी थी लेकिन अतिक्रमण का शिकार होकर लुप्त हो चुकी हैं। तहसील मुख्यालय मार्ग दोहरीकरण ना होने से यातायात परिचालन में बड़ी समस्या का सामना पड़ रहा है। कई बार आश्वासन के बाद भी रोडवेज का परिचालन नहीं हो सका। कुछ दिनों तक जखनियां से गाजीपुर के लिए एक रोडवेज बस चलाई गई लेकिन खराब सड़क का हवाला देकर विभागीय अधिकारियों ने अब उसे भी बंद कर दिया है। अजीत सिंह मंटू ने बिजली की समस्या को लेकर असंतोष जताया। कहा कि जखनियां पावर हाउस होने के बावजूद भी यहां बिजली की कोई टाइमिंग फिक्स नहीं है। जेई कोई उचित जवाब नहीं देते हैं। इस मौके पर मुक्तार, भानु यादव, पिल्लू पाण्डेय, बंटी सिंह आदि रहे। अध्यक्षता समाजसेवी अरविन्द आजाद ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जर्जर हो चुके तारों को बदलने को ग्रामीणों ने जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि को सौंपा पत्रक, की मांग
संचारी रोगों को नियंत्रित करने में पार्षद की मदद लेगा विभाग, चलाया जाएगा विशेष अभियान >>