जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीतकर पक्का कराएंगे स्टेट चैंपियनशिप का टिकट, 10 को यहां होगा आयोजन





देवकली। जिला कुश्ती संघ गाजीपुर के तत्वावधान में आगामी 10 अक्टूबर को कुश्ती की जिला चैम्पियनशिप आयोजित की गई है। जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र पाल व बतौर संरक्षक अंतरराष्ट्रीय पहलवान सीताराम यादव ने संयुक्त रूप से देते हुए कहा कि रविवार की सुबह 8 बजे से अंडर-15 बालक-बालिका वर्ग की ये फ्री स्टाइल ग्रीको रोमन प्रतियोगिता भितरी के पास जहानपुर (पाहीपर) स्थित अम्बिका पहलवान के अखाड़े में होगी। बताया कि तय तिथि की सुबह 8 से 10 बजे के बीच प्रतिभागियों का वजन करने के पश्चात कुश्ती आरम्भ कराई जाएगी। इस प्रतियोगिता में चयनित होने वाले प्रतिभागी आगामी 21 व 22 अक्टूबर को प्रादेशिक प्रतियोगिता के लिए स्वतः चयनित हो जाएंगे। बताया कि इसके लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट या आवेदन रसीद लाना अनिवार्य है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुर्व्यवस्थाओं के चलते प्राथमिक विद्यालय में घुटनों तक लगा पानी, गिरकर आए दिन घायल होते हैं बच्चे व शिक्षक
खेत में टूटकर गिरे हाईटेंशन तार के करंट से हुई ‘लोकप्रिय’ विद्युतकर्मी की मौत, एसएसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज >>