दुर्व्यवस्थाओं के चलते प्राथमिक विद्यालय में घुटनों तक लगा पानी, गिरकर आए दिन घायल होते हैं बच्चे व शिक्षक





सैदपुर। क्षेत्र के पोखरा स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में दुर्व्यवस्थाओं के चलते हर बारिश में जलजमाव की स्थिति बन जाती है। जिसके चलते बच्चों समेत शिक्षकों को भी स्कूल में आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चे कीचड़युक्त पानी में गिरकर गंदे भी हो जाते हैं, जिसके बाद या तो वो वापस चले जाते हैं, या पूरे दिन किसी तरह स्कूल में बैठे रहते हैं। इसी कीचड़ में गिरकर कई बच्चे घायल हो चुके हैं। इस समस्या को लेकर कई बार ग्राम पंचायत स्तर पर स्कूल में मिट्टी गिरवाने, इंटरलॉकिंग या जलनिकासी की समुचित व्यवस्था करने के लिए बात भी की गई लेकिन हर बार किसी न किसी बहाने से मामला अटक गया। बच्चों व उनके अभिभावकों ने तत्काल इस समस्या के निराकरण की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के लिए गिरफ्तारी का वारंट बन चुके आरपीएफ निरीक्षक का हुआ तबादला, नए निरीक्षक होंगे सुमन कुमार
जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जीतकर पक्का कराएंगे स्टेट चैंपियनशिप का टिकट, 10 को यहां होगा आयोजन >>