टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के लिए गिरफ्तारी का वारंट बन चुके आरपीएफ निरीक्षक का हुआ तबादला, नए निरीक्षक होंगे सुमन कुमार





सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार जंक्शन पर तैनात आरपीएफ के तेजतर्रार अधिकारी नरेश कुमार मीणा का आखिरकार स्थानांतरण हो गया। वो बरेली जंक्शन गए और अब औड़िहार जंक्शन के नए आरपीएफ प्रभारी बरेली से आ रहे सुमन कुमार होंगे। अचानक हुए स्थानांतरण के बाद शुक्रवार को ही लोगों ने उन्हें विदाई दी और बरेली के लिए रवाना किया। बता दें कि श्री मीणा अपने औड़िहार जंक्शन के इस लंबे कार्यकाल में टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के लिए काल बन गए थे। गाजीपुर ही नहीं, बल्कि कई जनपदों के टिकटों के दलालों को वो लाखों के टिकटों संग जेल भेज चुके थे। उनके इस कार्यशैली से अधिकारी ही नहीं, बल्कि जनता भी खुश थी। उनके अचानक स्थानांतरण के बाद अब क्षेत्र के लोगों में मायूसी भी है। शुक्रवार को नगर के पंकज श्रीवास्तव, संतोष यादव आदि ने उनका माल्यार्पण कर विदाई दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सो रही किशोरी को सांप ने डंसा, अंधविश्वास के चलते हुई मौत, मचा कोहराम
दुर्व्यवस्थाओं के चलते प्राथमिक विद्यालय में घुटनों तक लगा पानी, गिरकर आए दिन घायल होते हैं बच्चे व शिक्षक >>