गुलाब चक्रवात ने तोड़े पोल व तार, आपूर्ति ठप, कईयों के गिरे कच्चे मकान में सामान हुए नष्ट



नंदगंज। गुलाब चक्रवात के कारण दो दिन से हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर तेज हवा से जहां बिजली के खम्भे व तार टूट गये हैं, वहीं एक ट्रांसफार्मर भी धराशायी हो गया है। नंदगंज उपकेन्द्र की मेन लाइन ब्रेकडाउन हो चुकी है, टेस्टिंग प्रक्रिया चल रही है। जिससे सैकड़ों गांवों में शुक्रवार की रात 8 बजे से ही विद्युत आपूर्ति ठप है। फलस्वरूप पीने के पानी की किल्लत हो गयी है। इसके अलावा भारी बारिश व तेज हवाओ से सिहोरी बस्ती में शनिवार की सुबह तीन परिवारों के कच्चा मकान गिर पड़े। संयोग रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। सिहोरी में रीता देवी पत्नी जगन्नाथ राम खाना बना रही थीं, तभी कच्चा मकान व टीन शेड धड़धड़ा कर गिर पड़े। जिसमें सिलाई मशीन, चारपाई, गैस चूल्हा, अनाज आदि नीचे दब गया। ठीक बगल में राधिका देवी पत्नी पारस राम की मड़ई पर उनके पड़ोसी देवनाथ राम की दीवार गिर पड़ी। जिससे कुर्सियां, दो बक्सा, रजाई गद्दा सहित कई सामान दबकर नष्ट हो गया। निर्मला देवी पत्नी स्व. मोती राम का भी मकान गिर गया, जिसमें पशुओं का भूसा आदि दबकर नष्ट हो गया।