धूमधाम से मनी भारत रत्न व राष्ट्रपिता की जयंती, भारी बारिश भी नहीं रोक सकी बच्चों के कदम





सैदपुर। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती शनिवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान भारी बारिश के बीच क्षेत्र के कन्हईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर दोनों महापुरूषों की जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्कूल पर शिक्षक सुभाष चंद्र यादच द्वारा तिरंगा फहराया गया, जिसके बाद बच्चों ने राष्ट्रगान गाया। इसके बाद चित्र पर पुष्प अर्पित कर बच्चों ने रघुपति राघव राजाराम व रामधुन का सामूहिक गायन किया। प्रधानाध्यापक अवनीश यादव ने बच्चों को दोनों महापुरूषों की जीवनी के बारे में जानकारी दी। भारी बारिश के बावजूद मौके पर भारी संख्या में बच्चे पहुंचे थे और उनमें उत्साह भी देखने को मिल रहा था। इसी क्रम में सैदपुर नगर स्थित कोतवाली परिसर में कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने तिरंगा फहराया और दोनों महापुरूषों के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारी बारिश के चलते पानी में डूबी विद्युत उपकेंद्र की मशीनें, आपूर्ति ठप, जर्जर हो चुके उपकेंद्र पर हो सकता है हादसा
‘सूली पर चढ़ना पसंद है लेकिन माफी नहीं मांगूगा’, इस मशहूर शायर की जयंती पर हुई अदबी गोष्ठी का आयोजन >>