भारी बारिश के चलते पानी में डूबी विद्युत उपकेंद्र की मशीनें, आपूर्ति ठप, जर्जर हो चुके उपकेंद्र पर हो सकता है हादसा





सैदपुर। दो दिनों से नगर में हो रही भारी बारिश के चलते शनिवार को भितरी मोड़ स्थित पुराने विद्युत उपकें्रद के अंदर लगी मशीनें पानी में डूब गईं। संयोग अच्छा था कि कर्मचारी द्वारा तत्परता दिखाते हुए आपूर्ति ठप कर दिया गया। विद्युत उपकेंद्र का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। दीवारों के किनारे से जहां पानी रिसता है, वहीं छत पर लगे सीमेंटेड टीन शेड से भी पानी आता है। कर्मचारी ने बताया कि जब तेज बारिश होती है तो पानी भर जाता है। जिससे मशीनों के बिगड़ने का खतरा होता है। शनिवार को भी पानी घुसने के बाद मशीनों को बंद कर दिया गया, जिससे संबंधित कई फीडरों पर आपूर्ति ठप हो गई। बताया कि मशीनों के नीचे से पानी को ड्रॉयर से सुखाया जाएगा, इसके बाद आपूर्ति बहाल हो सकेगी। अब देखना ये है सरकार द्वारा इन जर्जर हो चुके भवनों में केंद्रों को संचालित कराना कभी भारी न पड़ जाए। आए दिन विभाग के उच्चाधिकारी बजट न होने की बात करते रहते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< छुट्टी पर जा रहे हेड कांस्टेबल बाइक फिसलने से हुए घायल, रेफर, डायल 112 में हैं तैनात
धूमधाम से मनी भारत रत्न व राष्ट्रपिता की जयंती, भारी बारिश भी नहीं रोक सकी बच्चों के कदम >>